Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ जिले के रीछवा कस्बे में ड्रग विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाही की है। ड्रग विभाग की टीम ने अवैध मेडिकल स्टोर से बड़ी संख्या में दवाइयां जब्त की है।

ड्रग लाइसेंस नहीं था (Rajasthan)

सहायक औषधि नियंत्रक उमेश मुखीजा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि औषधि नियन्त्रक जयपुर राजाराम शर्मा से प्राप्त निर्देशानुसार डॉ. संदीप केले और सुरेंद्र पारेता को रीछवा गांव में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर भेजा गया। निरीक्षण में न्यू भारत मेडिकल स्टोर को रीछवा गांव में संचालित पाया, लेकिन वहां पर इस नाम से कोई ड्रग लाइसेंस नहीं था।

50 हजार रुपए की नकली दवाएं जब्त 

इन दुकानों से 50 हजार रुपए की दवाइयां, जिनमें 31 अलग-अलग केटेगरी की दवाइयां थीं जिन्हें ड्रग विभाग की टीम के द्वारा जब्त किया गया है। चार दवाओं के नमूने भी लिए गए। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि दुकान पर उपयुक्त दवा बेचने का लाइसेंस नहीं था, जबकि इसी नाम से एक दुकान का लाइसेंस रटलाई गांव के नाम बताया गया, जो निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई। दोनों अधिकारियों ने साढ़े 6 घंटे की कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है ।

ये भी पढ़ें- ऑर्गेनिक फूड के नकली दावों पर कसा जायेगा शिकंजा