सीकर (राजस्थान)। एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर की सीटें रिजल्ट आने से पहले ही 5-5 लाख रुपए में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस गोरखधंधे से जुड़े लोग पेपर खराब होने की स्थिति में ओएमआरशीट बदलकर पास करा देने की गारंटी भी दे रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि छात्र की जो गोपनीय जानकारी वेबसाइट पर सिर्फ पासकोड से ही खुल सकती है, वह दलालों तक कैसे पहुंची? एक दलाल रायमन बेसरा का नाम सामने आया है। वह खुद को एनटीए का कर्मचारी बताता है और पैसे लेकर हर असंभव कार्य को संभव कर दिखाने का दावा करता है। उक्त कर्मचारी के अनुसार विभाग में ऊपर तक अधिकारियों को कमिशन पहुंचाना पड़ता है। जब यह मामला एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का पता लगाकर कार्रवाई करेंगे। छात्रों का गोपनीय डाटा एनटीए के पास भी नहीं होता है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे इस तरह के बहकावे में नहीं आएं।