शिमला। फार्मा कंपनियों से रिश्वत लेने के आरोप में फंसे सहायक दवा नियंत्रक निशांत सरीन को सरकार ने निलंबित कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने दो महीने पहले ही उन्हें बद्दी में तैनात किया था। इससे पहले वह मंडी में सहायक दवा नियंत्रक के पद पर नियुक्त थे। राज्य सरकार को उनके खिलाफ काफी शिकायतें मिली थीं। इसके चलते सरकार ने विजिलेंस को इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। दो सप्ताह पूर्व विजिलेंस ने निशांत सरीन के हिमाचल सहित बाहरी राज्यों के सात ठिकानों पर छापेमारी की थी। निशांत सरीन पर दवा निर्माता कंपनियों से फ्लाइट की टिकटें और महंगे होटलों का किराया बतौर घूस भरवाने का आरोप है। फिलहाल इस मामले में विजिलेंस जांच कर रही है। रेड के दिन से ही सरीन फरार चल रहा है। स्थानीय कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। सहायक दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने ओएसडी स्वास्थ्य सुरक्षा विनियमियम के पद पर ज्वाइनिंग दे दी है। उनका बद्दी से शिमला तबादला किया गया था। लेकिन वह दो सप्ताह से अपनी ज्वाइन नहीं कर रहे थे। बद्दी में रहते हुए सरकार ने उनकी शक्तियां छीन ली थी।