सतना। नशा करने के लिए कफ सीरप का अवैध कारोबार करने वालों को दबोचने के लिए एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने रेड की। ऑटो से जा रही कफ सीरप की खेप पकडऩे के बाद सुराग लगाते हुए पुलिस गोदाम तक पहुंची। वहां से बड़ी मात्रा में कफ सीरप जब्त की गई। इसके बाद नशे के इस कारोबार में शामिल रहे चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
इसी तरह, रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने भी छापा मारते हुए बेला से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 180 सीसी कफ सीरप मिला। उनके साथ सीएसपी वीडी पाण्डेय, टीआइ शहर कोतवाली विद्याधर पाण्डेय भी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, एसपी संतोष सिंह गौर के निर्देश पर एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी शहर में नशे का कारोबार करने वालों का सुराग लगाते हुए निकले। मुखबिर की सूचना पर नजीराबाद इलाके से ऑटो एमपी 19 आर 6407 को रोका गया। इसमें सवार गुड्डू उर्फ लियाकत अली पुत्र खलील अहमद (38) निवासी टिकुरिया टोला को पकड़ा। जांच करते हुए ऑटो से तीन पेटी कफ सीरप बरामद किया गया। गुड्डू से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह टिकुरिया टोला स्थित एक गोदाम से कफ सीरप के पेटियां लेकर आया है। यह गोदाम राजेन्द्र नगर गली नंबर 10 में रहने वाले मिथलेश द्विवेदी पुत्र चिंतामणि द्विवेदी (46) का बताया गया। जब पुलिस टीम ने दबिश दी तो इस गोदाम से 11 पेटी कफ सीरप बरामद हुआ। अवैध तरीके से रखे गए कफ सीरप को जब्त करते हुए मिथलेश को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि मिथलेश मेडिकल स्टोर भी संचालित करता है। नशे का कारोबार करने वाले अजय अग्रवाल उर्फ बंटा पुत्र लालमन (44) निवासी रामनाटोला के घर पर दबिश देते हुए पुलिस ने इसके कब्जे से दो पेटी कफ सीरप जब्त किया है। बंटा से पूछताछ करने के बाद शाह मेडिकोज के संचालक पारस शाह पुत्र वीरेश शाह को पकड़ा गया। बंटा को पूर्व में नशे का कारोबार करने के मामले में मोहल्ले की महिलाएं भी पीट चुकी हैं। इसी तरह शाह मेडिकोज का संचालक भी पूर्व में कई बार नशे का कारोबार करने के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने बेला ग्राम पंचायत में छापा माराते हुए विनीत मिश्रा उर्फ रघ्घु पुत्र परशुराम मिश्रा (22) निवासी बेला को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 180 सीसी कफ सीरप जब्त किया गया है। टीआई राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि आरोपी का भाई मेडिकल स्टोर संचालित करता है। सूचना मिली थी कि आरोपी घर से ही नशा करने के लिए कफ सीरप की बिक्री करता था।