भितरवार। कोरोना वायरस संक्रमण का बचाव करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर होम्योपैथिक दवा का वितरण कराया जा रहा है। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. मनीषा अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्यकर्मी, आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर-घर होम्योपैथिक दवा पहुंचाई जा रही है।डॉ. मनीषा अग्रवाल ने बताया कि होम्योपैथिक गोली आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कराया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत भितरवार के गांव के हजार घरों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशाओं और आगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से दवा बांटी जा रही है। इसके सेवन से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों से बचाव होगा। उक्त दवा आयुष विभाग की गाइडलाइन के तहत दी जा रही है। इस दवा को तीन दिन तक खाना है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक गोली आर्सेनिक एल्बम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। दो साल से अधिक उम्र वालों को प्रतिदिन सुबह चार गोली का सेवन तीन दिन तक करना है। इसी तरह दो साल से कम उम्र वालों को दो गोली तीन दिन तक लेना है। 15 मिनट के पहले व बाद तक कुछ खाना या पीना नहीं है। इसके अलावा कच्चा प्याज व खटाई नहीं खाना है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा का सुबह-शाम सेवन करने से हम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं।