रोहतक (हरियाणा)। रोहतक जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सतीश कत्याल और जनरल सेक्रेटरी डा. धर्मपाल मुदगिल ने सभी दवा दुकानदारों से आग्रह करते हुए कहा है कि हम सभी एक सेवा के व्यवसाय से जुड़े हैं। अपनी रोज़ी-रोटी के अलावा बीमारी में कष्ट उठा रहे मरीज को दवाइयां उपलब्ध करवाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। रिटेल कैमिस्ट सीधे मरीज को डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई उपलब्ध कराता है। इसी के साथ साथ होलसेल कैमिस्ट भी कंपनी से स्टॉक मंगवाकर रिटेल कैमिस्ट या डॉक्टर को दवाई उपलब्ध करवाता है। लेकिन, कुछ होलसेल कैमिस्ट केवल अपने बचाव के लिए दुकान बंद करके अपने घर बैठ गए हैं। उनकी दुकानों पर आवश्यक दवाइयों का स्टॉक रखा है और मार्केट में काफी दवाइयों की तंगी हो गई है जबकि मेडिसन मार्केट में दवाई लेने के लिए रिटेल केमिस्टों की भीड़ लगी रहती हैं। ब्लड प्रेशर, शुगर, अस्थमा, मिरगी और इंसुलिन आदि के जो मरीज कई वर्षों से दवाइयां ले रहे हैं, उन्हें दवाई न मिलने से रिटेल कैमिस्ट को भी बहुत परेशानी हो रही है, इसलिए सभी होलसेल कैमिस्ट अपनी- अपनी सावधानी रखते हुए इस संकट के समय में अपनी दुकान को कुछ सीमित समय के लिए खोलकर रिटेल कैमिस्ट या डॉक्टर को दवाइयां देने की व्यवस्था करें। हमें इस संकट की घड़ी में मैदान नहीं छोडऩा है।
सभी की सहमति से मेडिसिन मार्केट रोहतक में दुकान दोपहर 2 बजे तक खोलने का तय किया गया है। यह संदेश अपने आस-पड़ोस के होलसेल कैमिस्ट को फोन या मैसेज द्वारा अवश्य दें तथा अपने सार्थक सुझावों के लिए संगठन को फोन द्वारा अवश्य बताएं।