रोहतक। रोहतक पीजीआई के चिकित्सक अब आपको जल्द ही कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताएंगे। इन उपायों से आप न केवल कोरोना संक्रमण बल्कि इसी तरह की भविष्य में होने वाली अन्य महामारियों से भी बचा जा सकेगा। है ना आपके बेहद काम की बात। दरअसल, पीजीआई रोहतक के चिकित्सक व अधिकारी एक किताब लिखने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप भविष्य में किसी भी महामारी से बचाव, प्रबंधन और उसके प्रसार को रोकने के लिए उपाय शामिल करेंगे। हरियाणा के राज्यपाल ने इस किताब को लिखने की परमिशन दे दी है। हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. ओपी कालरा के निर्देशन में तैयार होने वाली इस पुसतक में 43 बिंदुओं पर चैप्टर होंगे।
सभी अध्याय के तैयार होने के बाद एक किताब बनाई जाएगी। किताब की ब्रीफ इंट्रोडक्शन और डिस्ट्री लिखने के लिए कुलपति डॉ. ओपी कालरा को जिम्मेदारी मिली है। अब चिकित्सकों के सहयोग से कोविड के दौरान की गई व्यवस्थाओं, कोविड के शुरुआती दौर में झेली गई परेशानियों, दवाओं के ट्रायल का विश्लेषण किया जाएगा। साथ ही कोविड मरीजों के उपचार में आयुर्वेद की भूमिका को लेकर भी आयुष विवि कुरुक्षेत्र के रजिस्ट्रार को अध्याय लिखने की जिम्मेदारी दी गई है।