रायबरेली-परशदेपुर। लाइसेंस के बिना चल रहे एक मेडिकल स्टोर को सील करने का मामला प्राकश में आया है। टीम ने स्टोर पर 30 हजार रुपये कीमत की दवाइयां सीज कर दी हैं।
यह है मामला
जिले के परशदेपुर-अमेठी मार्ग पर मटियारा चौराहा पर बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दबिश दी। विरोध करने पर डीह व परशदेपुर चौकी पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। औषधि विभाग की टीम ने 30 हजार रुपये कीमत की दवाओं की सीज कर दिया है।
इसके अलावा, मौके से चार संदिग्ध दवाओं के सैंपल भी लिए गए हैं। मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया है और संचालक के खिलाफ केस की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आशंका होने पर मटियारा चौराहा पर बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। संचालक अभिषेक सिंह ने कार्रवाई से बचने के लिए तमाम लोगों को बुला लिया। ऐसी स्थिति में डीह व परशदेपुर पुलिस भी बुलाई गईा।
मेडिकल स्टोर में मिली 36 प्रकार की एलोपैथिक औषधियों को सीज कर दिया है। दवाओं की कीमत 30 हजार रुपये से अधिक है। चार दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।