इटावा : इटावा का खाद्य एवं औषधि निरीक्षक कार्यालय देखते ही देखते जंग का मैदान बन गया। एक वकील ने औषधि निरीक्षक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी अनुसार. वकील अपने भाई का लाइसेंस रीन्यूवल कराने खाद्य एवं औषधि निरीक्षक कार्यालय गए थे। कफील ने बताया कि उसके भाई की मीट की दुकान है. आरोप है कि खाद्य एवं औषधि निरीक्षक एडी पांडे ने लाइसेंस रीन्यू करने के लिए 50 हजार रिश्वत मांगी।
उसने रिश्वत देने से मना किया तो, उसके साथ मारपीट करने लगे। औषधि निरीक्षक द्वारा वकील के साथ हाथापाई करने का आरोप लगा है। तो वहीं वकील का फोन भी निरीक्षक द्वारा छीनने की बात सामने आई है।
दबंग निरीक्षक ने वकील को कार्यालय के बाहर भगा दिया। बाद में पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों को शांत कराया।
इसके बाद खाद्य निरीक्षक ने वकील के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। वकील ने लाइसेंस रीन्यूअल के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।