वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की टीम के लाखों रूपये मूल्य का नकली सैनिटाइजर बरामद किया है। टीम ने बड़ालालपुर में एक किराए के कमरे पर छापेमारी करते हुए नकली सैनिटाइजर जब्त करने में सफलता हासिल की है।

छापेमारी के दौरान नामी कंपनियों के नाम से बनाए गए लाखों रुपए मूल्य के नकली सैनिटाइजर बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान कोई मौके से पकड़ा नहीं गया।

ड्रग इंस्पेक्टर अमित बंसल ने बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। सूचना देने वाले ने बताया था कि चांदमारी क्षेत्र के बड़ालालपुर वीडीए कॉलोनी स्थित एक मकान में नकली सैनिटाइजर बनाने का काम किया जा रहा है।

देर रात उक्त स्थान पर छापा मारा गया तो वहां से लाखों रुपए मूल्य के सिप्ला कंपनी सहित अन्य कंपनियों के लेबल लगे सैनिटाइजर, सैनिटाइजर की खाली शीशी और ढक्कन बरामद हुए।

मकान मालिक ने बताया गया कि उनके यहां अजीत कुमार सिंह और उनके पुत्र सरोज कुमार सिंह ने किराए पर कमरा ले रखा है। बरामद सैनिटाइजर उन्हीं लोगों का है।