पटना। कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बावजूद क्षेत्र में लाखों रुपये की नशीली दवाइयां बरामद हुई हैं। जक्कनपुर पुलिस ने गया लाइन गुमटी के पास से भारी मात्रा में लावारिस पड़ी नशीली और नकली दवाएं बरामद की हैैं। बरामद दवाइयों की कीमत लाखों में बताई गई है। जानकारी अनुसार पुलिस टीम गया लाइन गुमटी के पास गश्त लगा रही थी। उसी वक्त दवाइयां सडक़ से बरामद हुईं। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आयी है कि इन दवाओं को झारखंड के झरिया से पटना की बिहारी साव लेन के लिए सप्लाई की गई थी। बरामद दवाओं में हेपामर्ज इंजेक्शन, नाईट्रोशन, पैंटोडेक इंजेक्शन, यूनिइंजाइम, प्रतिबंधित कोरेक्स सिरफ, कालपोल शामिल हैं। दवाएं मिलने पर जक्कनपुर पुलिस ने ड्रग विभाग की टीम को बुलाया। ड्रग विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। जिस जगह से दवाएं मिली हैं, वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। पता लगाया जा रहा है कि दवा की सप्लाई पटना में किस व्यक्ति को की जाती है।