सिलचर : पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 लाख रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवक को भी गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार असम त्रिपुरा सीमा के पास पुलिस चेकिंग कर रही तभी अगरतला से आ रहे वाहन को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान अधिकारियों को कफ सिरप के 10,155 बोतल कफ सिरप बरामद हुए।
बोतल को 97 बैग के अंदर छुपा कर रखा गया था। पुलिस का कहना है कि लगातार अभियान चलाकर ऐसे ही तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।