उत्तराखंड : उत्तराखंड के धामपुर में पुलिस ने एक युवक को नकली दवा बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली दवा भी बरामद हुई है।
जानकारी अनुसार वह अपने दोस्त के साथ मिलकर रूड़की रायपुर ओद्यौगिक क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री में दवा बनाने का काम करता था।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने चैकिंग के दौरान उसे नकली दवाईयों से भरी कार समेत पकड़ा है। उसके कब्जे से लाखों रूपये कीमत की नकली दवाई बरामद हुई है। आरोपी कार में दवाई भरकर डिलीवरी करने के लिए जा रहा था।