उत्तराखंड के देहरादून में गर्भ में पल रहे शिशु की मौत के मामले में नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है।
कोर्ट के आदेश पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी अनुसार डालनवाला पुलिस ने कहा कि विपिन पाल सिंह ने शिकायत कर बताया कि गर्भावस्था के दौरान उनकी पत्नी का इलाज दून नर्सिंग होम में चल रहा था।
4 दिसंबर 2001 को उन्होंने पत्नी को नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। उस दौरान आरोप लगाया था कि डॉ रुचि गौड़ ने प्रसव के दौरान पत्नी को गलत दवा दे दी, जिसके कारण उनके शिशु का गर्भ में ही मौत हो गई और बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था।
बताया कि मेडिकल बोर्ड में भी इसकी शिकायत की गई है। मेडिकल बोर्ड ने जांच की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की है। वही एसएसपी, डीआईजी, डीजीपी से लेकर थाने में शिकायत की, जिसके बाद कोई कार्यवाही ना होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली थी।