अंबाला: केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को ठेंगा दिखाने का जीता जागता प्रमाण दे रहा है ड्रग कंट्रोलर जनरल इंडिया (डीसीजीआई) कार्यालय। उनकी साइट पर विजिट करने से कई खामियां सामने आई। साइट को list of state /uts drugs controllers की जानकारी लेने के लिए खोला गया तो 7.06.2016 की अपडेशन मिली। जिसमें राज्य के ड्रग्स कंट्रोलर का ब्यौरा होता है।
साइट पर जानकारी कुछ थी और जमीनी स्तर पर कुछ। कई राज्य औषधि नियंत्रक के नाम ऐसे थे जो सेवानिवृत हो चुके हैं और उनके संपर्क नंबर भी बदले जा चुके हैं। यहां दो बाते हैं, या तो कार्यालय सरकार के लक्ष्य को ठेंगा दिखा रहा है या फिर जिस कर्मी को साइट पर डाटा अपडेट करने की जिम्मेदारी सौंपी है, वह कहीं और व्यस्त/लापरवाह है। साइट से कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी नदारद पाई गई। इस बारे कार्यालय में फोन किया तो कोई भी कर्मी सही जानकारी न दे सका।