बालाघाट। लैक्मे कंपनी के नाम से बाजार में दुकानों पर बिक रहे नकली ब्यूटी प्रोडक्ट बरामद किए गए हैं। जब्त किए गए सामान की कीमत करीब 1.20 लाख रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई मुंबई से आई टीम ने कोतवाली पुलिस टीम को साथ लेकर गुजरी बाजार में चार दुकानों पर की।
यह है मामला
बालाघाट शहर में लंबे समय से नामी कंपनी के नाम से नकली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री (कॉस्मेटिक प्रोडक्ट) बेचे जा रहे थे। इनमें लैक्मे कंपनी का फाउंडेशन, क्रीम आदि कंपनी के नाम से बेची जा रही थी। पैकिंग और लिखावट एक जैसी दिखने के कारण ग्राहक इन नकली उत्पादों को बेधडक़ खरीद रहे थे।
मुंबई से आई चार सदस्यीय टीम ने बताया कि कंपनी को कापीराइट और नकली उत्पाद बेचने की शिकायत मिली थीं। करीब 12 दुकानों से इन नकली उत्पादों को खरीदकर सैंपल लिए गए और इनकी प्रयोगशाला में जांच की गई। जांच में सारे उत्पाद नकली होने की पुष्टि हुई। इनमें से चार दुकानों को संदिग्ध मानते हुए वहां दबिश दी गई है। इसके बाद मुंबई से लैक्मे कंपनी की जांच टीम बालाघाट पहुंची थी।
आरोपी दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज
टीम ने बालाघाट पुलिस के साथ गुजरी बाजार में चार दुकानों पर दबिश दी। प्रत्येक दुकान से महिलाओं व युवितयों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नकली उत्पादों को जब्त किया गय। इनकी अनुमानित कीमत 1.20 लाख रुपये है। जांच टीम ने आरोपी दुकान संचालकों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है।