जशपुर। पुलिस ने कोरोना लॉकडाउन की आड़ में कांसाबेल से नशीली दवा कफ सिरप की सैकड़ों बोतल बरामद की है। इस कारोबार को शुरू करने के लिए बड़ी खेप को लाने वाला आरोपी माल डंप कर चुका था। छापेमारी की भनक पाकर सरगना फरार हो गया है लेकिन नशीली दवाई को रखने वाला एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। कुनकुरी टीआई विशाल कुजूर के पास मुखबिर की सूचना थी कि बड़ी मात्रा में कांसाबेल थाना क्षेत्र में नशीली दवाई डंप है। इसकी जानकारी उन्होंने एसपी शंकर लाल बघेल और डीएसपी मनीष कुंवर को दी। एसपी ने डीएसपी मनीष कुंवर को कुनकुरी टीआई के साथ टीम बनाकर सेमरकछार पहुंच कर रेड करने का निर्देश दिया और शंकर भगत के घर में छापामारी की गई। यहां कफ सिरप की शीशियां मिली। जखीरा मिलने पर एसडीओपी ने कांसाबेल थाना प्रभारी अकीक खोखर को मौके पर बुलाया और जब्ती की कार्रवाई की मामले का खुलासा करते हुए मनीष कुंवर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है. इस समय नशे से जुड़े अपराध पर पुलिस की पैनी नजर है। कुनकुरी टीआई विशाल कुजूर के पास मुखबिर का फोन आया कि नशे के एक कारोबारी ने बड़ी मात्रा में कफ सिरफ सेमरकछार में उतारा है। टीआई विशाल कुजूर ने तत्काल इसकी सूचना एसपी को दी. एसपी शंकरलाल बघेल के दिशा निर्देश पर यह छापामार कार्रवाई की गई। अभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मुख्य आरोपी शौकत अली के ठिकानों में दबिश दे रहे हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बरामद 20 पेटी में 2880 बॉटल कफ सिरफ मिला है। सीरप की कीमत 120 रूपए प्रिंट रेट है जिसके हिसाब से कुल कीमत 3,45,600 के करीब होती। इस सफलता पर एसपी शंकरलाल बघेल ने पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है।