इस साल अब तक Pharma stocks करे प्रदर्शन पर नजर डालें तो IOL Chemical ने 116 फीसदी, Alembic ने 54 फीसदी, Aurobindo ने 48 फीसदी, Ajanta ने 44 फीसदी, Jb Chemical ने 45 फीसदी और Ipca Labsने 41 फीसदी, Aarti Drugs ने 39 फीसदी, Torrent ने 35 फीसदी, Granulesने 34 फीसदी, Abott ने 30 फीसदी, Dr Reddys ने 29 फीसदी, Cadilla ने 29 फीसदी, Divis ने 27 फीसदी, Cipla ने 25 फीसदी, Alkem ने 19 फीसदी, Strides ने 16 फीसदी, Indoco ने 12 फीसदी, Lupin ने 12 फीसदी और Sun pharma ने 6 फीसदी रिटर्न दिया है।
क्यों दौड़ रहे हैं फार्मा शेयर इस पर नजर डालें तो USFDA ने ज्यादातर प्लांट को रही झंडी दे दी है। मार्च-मई के बीच में काफी प्लांट को EIR मिला है। US में इस साल दवाओं की काफी कमी है। CLSA के मुताबिक US में Injectable दवाओं की कमी काफी ज्यादा है। बता दें कि US जेनरिक बाजार में 30 फीसदी हिस्सेदारी भारतीय कंपनियों की है। अमेरिका में करेंट ड्रग शॉर्टेज अल्प से मध्यम अवधि के लिए फार्मा सेक्टर में निवेश का अच्छा मौका दे रहा है।