नई दिल्ली। निफ्टी ने मार्च के निचले स्तर से अब तक 3 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इस साल अब तक निफ्टी ने  26 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, सेंसेक्स  ने   मार्च के निचले स्तर से अब तक 2.6 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इस साल अब तक सेंसेक्स ने  26 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। निफ्टी फार्मा  ने मार्च के निचले स्तर से अब तक 32 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इस साल अब तक निफ्टी  ने 14 फीसदी  रिटर्न दिया है।

इस साल अब तक Pharma stocks करे प्रदर्शन पर नजर डालें तो  IOL Chemical ने 116 फीसदी, Alembic ने  54 फीसदी, Aurobindo ने  48 फीसदी, Ajanta ने 44 फीसदी, Jb Chemical ने 45 फीसदी और Ipca Labsने 41 फीसदी, Aarti Drugs ने 39 फीसदी, Torrent ने 35 फीसदी, Granulesने          34 फीसदी, Abott ने 30 फीसदी, Dr Reddys ने 29 फीसदी, Cadilla ने 29 फीसदी, Divis ने 27 फीसदी, Cipla ने 25 फीसदी, Alkem ने 19 फीसदी, Strides ने  16 फीसदी, Indoco ने  12 फीसदी, Lupin ने 12 फीसदी और Sun pharma ने 6 फीसदी रिटर्न दिया है।

क्यों दौड़ रहे हैं फार्मा शेयर इस पर नजर डालें तो USFDA ने ज्यादातर प्लांट को रही झंडी दे दी है। मार्च-मई के बीच में काफी प्लांट को EIR मिला है। US में इस साल दवाओं की काफी कमी है। CLSA के मुताबिक US में  Injectable दवाओं की कमी काफी ज्यादा है। बता दें कि US जेनरिक बाजार में 30 फीसदी हिस्सेदारी भारतीय कंपनियों की है। अमेरिका में करेंट ड्रग शॉर्टेज अल्प से मध्यम अवधि के लिए फार्मा सेक्टर में निवेश का अच्छा मौका दे रहा है।