वाराणसी। 112 की सूचना पर अर्दली बाजार चौकी प्रभारी शिवानंद सिसौदिया मौके पर पहुंचे , जहां परिजनो ने पुलिस को बताया कि अस्पताल में भर्ती महिला कुसुम मौर्या की हालत बिगड़ती जा रही थी और डॉक्टर परिजनो से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने हेतु दबाव बना रहे थे।
महिला के पति नीरज मौर्या द्वारा हस्ताक्षर से इंकार करने पर डाक्टर ने बाउंसर बुला लिया, परिजनो के अनुसार बाउंसरों ने भर्ती महिला के पति संग मारपीट की , जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गईं, परिजन ने इसकी सूचना डायल 112 और अपने रिश्तेदारों को दी,
सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी अर्दली बाजार ने अस्पताल प्रबंधन और मरीज के परीजनो को समझा बुझा कर मामला शान्त कराया, अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के किसी अन्य हॉस्पिटल में ईलाज का खर्च उठाने की बात पर बनी सहमती, फ़िलहाल मौक़े पर शांति व्यवस्था कायम है