महाराष्ट्र के नासिक में एक निजी अस्पताल में वार्डब्वॉय ने उसे और उसकी गर्लफ्रेंड को डांटने पर एक महिला चिकित्सक को कथित रूप से कैंची घोंप दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस ने बताया कि यह वारदात गंगापुर रोड पर स्थित एनआईएमएस अस्पताल में हुई। पीड़िता चिकित्सक सोनल डराडे ने वार्डब्वॉय और उसकी महिला मित्र को डांटा। उससे नाराज होकर वार्डब्वॉय ने कैंची से उसके गले एवं पेट पर हमला कर दिया। वह हमले में गंभीर रूप से घायल हो गयी।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर की हालत स्थिर है और वह खतरे के बाहर है। उन्होंने कहा , आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।