नई दिल्ली : दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने कहा कि उसकी हैदराबाद स्थित इकाई-एक (सक्रिय दवा सामग्री या एपीआई) के लिए उसे अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक की ओर से चेतावनी पत्र मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में यह बताया

अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक ने संयंत्र के निरीक्षण में पाया था कि उत्पादक ने उसके नियमों का उल्लंघन किया है.

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने अगस्त 2021 में कंपनी के संयंत्र का निरीक्षण किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

कंपनी ने कहा, हमारा मानना है कि इस संयंत्र से वर्तमान कारोबार पर इसका असर नहीं पड़ेगा. उसने कहा कि वह नियामक के साथ इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

इन उल्लंघनों में विनिर्माण संबंधी खराब चलन, उत्पाद के प्रभाव को लेकर दावों से जुड़ी समस्याएं और इस्तेमाल के लिए गलत दिशा-निर्देश शामिल हैं.