मुंबई। सन फार्मास्यूटिकल ने हल्के से मध्यम कोरोना लक्षण वाले मरीजों के लिए इलाज के लिए उपयोगी जेनेरिक दवा Favipiravir को भारत में FluGuard ब्रांड नेम से लांच कर दिया है। इसकी एक टेबलेट की कीमत सिर्फ 35 रुपए होगी। यह गोली भारत में इस सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Favipiravir को मूल रूप से जापानी कंपनी फुजी होल्डिंग्स कॉर्प लिमिटेड द्वारा ब्रांड एविगन के तहत इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए विकसित किया गया था। गौरतलब है कि फेविपिरवीर एकमात्र ओरल एंटी वायरल ट्रीटमेंट है जो भारत में हल्के से मध्यम कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इलाज के लिए बनाई गई है। दवा कंपनी हेटेरो ने पिछले सप्ताह एंटीवायरल दवा Favipiravir को भारत में ब्रांडनेम ‘फेविविर’ से लॉन्च किया था। इसकी एक गोली की कीमत 59 रुपए रखी गई है। सिप्ला भी जल्दी ही इस दवा को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। क्लिनिकल ट्रायल में Favipiravir के अच्छे परिणाम मिले और यह हल्के और मध्यम स्तर के संक्रमण के इलाज में कारगर साबित हुई है। सिप्ला को यह दवा लॉन्च करने की अनुमति मिल चुकी है और इसकी एक गोली की कीमत 68 रुपए होगी। यह गोली जल्द लॉन्च होने का अनुमान है।