नई दिल्ली: दीपावली से ठीक सप्ताहभर पहले देश की नामी दवा निर्माता कंपनी सन फार्मा को यूएस एफडीए ने बड़ी राहत देते हुए एक तरह त्यौहार का तोहफा दे दिया। यूएस एफडीए ने सन फार्मा के दादरा प्लांट की जांच पूरी कर क्लीन चिट दी है। यूएस एफडीए से सन फार्मा के दादरा प्लांट को इस्टेब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट यानी ईआईआर जारी किया गया है। बता दें कि सन फार्मा के दादरा प्लांट के लिए यूएस एफडीए की ओर से 11 फॉर्म 483 ऑब्जर्वेशन जारी हुए थे, ऐसे में अब ईआईआर मिलने से कंपनी को बड़ी राहत मिली है। हलोल के बाद दादरा सन फार्मा का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट है।