मुंबई। सन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दवा निर्माण के निमयमों का उल्लंघन करने परचेतावनी पत्र मिला है। यह चेतावनी पत्र अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक (यूएसएफडीए) ने सन फार्मा की दादरा यूनिट के लिए जारी किया है।

फार्मा कंपनी का कहना है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के चेतावनी पत्र से चता चलता है कि दवा निर्माण को लेकर वर्तमान में नियमों का उल्लंघन हुआ है। कहा गया है कि अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक के इस चेतावनी पत्र में लिखी बातों को उचित समय पर सार्वजनिक किया जाएगा।

दिसंबर 2023 में सन फार्मा की दादरा यूनिट का निरीक्षण

यह सूचना यूएसएफडीए से दादरा यूनिट को ओएआई दर्जा प्राप्त होने के बारे में 11 अप्रैल, 2024 के संचार से आगे की है। गौरतलब है कि 11 अप्रैल को सन फार्मा ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि उसकी दादरा यूनिट को यूएसएफडीए से आधिकारिक कार्रवाई-सांकेतिक दर्जा मिला है। इसके बाद 4 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2023 तक कंपनी की दादरा सुविधा का निरीक्षण किया गया।