रायगढ़ (छग)। पुलिस ने स्थानीय वार्ड नंबर-सात के एक मकान में दबिश देकर भारी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप जब्त किया है। मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। लैलूंगा के एसआई विजय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लैलूंगा के वार्ड-7 में ललित गोयल के घर पर भारी मात्रा में कोडीन सिरप रखी थी। इसे वह नशेडिय़ों को बेचता है। इस पर पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश देकर आरोपी ललित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके घर में तलाशी के दौरान गत्ते और बोरियों से 576 नग 100 एमएल की शीशी बरामद की है। पकड़ी गई सिरप की कीमत लगभग 69120 रुपए बताई है। टीआई लैलूंगा ने बताया कि सिरप को जब्त करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि जिले में बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप की आपूर्ति हो रही है। सिरप को खरीदने से लेकर बेचने तक बिचौलिये ही पुलिस की गिरफ्त में आ रहे है। जबकि पुलिस इनके सरगनाओं तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि सिरप की आपूर्ति करने वाले लोग कहां से सिरप खरीद रहे है। इनके पास न तो ड्रग का लाइसेंस है और न ही बिल। ड्रग विभाग इन दवा दुकानों व होलसेल विक्रेताओं से अनजान बना हुआ है, जिसका फायदा इस धंधे से जुड़े लोग उठा रहे है।