नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि लोगों को जल्द ही अपनी सेहत संबंधी समस्याओं का समाधान घर बैठे टेलीफोन पर ही मिलने लगेगा। स्वास्थ्य के लिए उन्हें अस्पतालों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सरकार जल्द ही राष्ट्रीय हेल्थ हेल्पलाइन स्थापित करने जा रही है। ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ नामक यह हेल्पलाइन सातों दिन 24 घंटे सक्रिय रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में लिखित उत्तर में बताया कि इस सुविधा से लोगों को सलाह लेने में मदद मिलेगी। इससे जनता के बीच सरकारी सेवाओं में भरोसे को मजबूती मिलेगी।