रायपुर। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने स्टेट ड्रग लेबोरेट्री में गड़बड़ी देखकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने लैब की सफाई कराने और कबाड़ को हटाने के निर्देश भी दिए। लैब के औचक निरीक्षण करते हुए चंद्राकर ने नकली खाद्य पदार्थों की धर-पकड़ के लिए गंभीरता से अभियान चलाने को भी कहा। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में चल रहे खाद्य सैंपल के मामलों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में चालान पेश करने की अनुमति मिल गई है, उनमें आगे की कार्रवाई की जाए। नकली दवा और मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने नकली दवा के मामले में विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। नकली दवा के मामले में दवा कारोबारी के खिलाफ चालान पेश करने की अनुमति मिलने के बाद भी लापरवाही की जा रही है।