बक्सर : वाराणसी से पटना जाने वाली सवारी गाड़ी के एक कोच से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ है। इसके बाद इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आपोरियों के पास से कई तह के कपड़ों में लपेटा गया 605 शीशी कफ सिरप बरामद किया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह इस सिरप को यूपी से लेकर आ रहे थे।
जानकारी देते जीआरपी थानाध्यक्ष रामशीष प्रसाद ने बताया कि वाराणसी से पटना जाने वाली सवारी गाड़ी जैसे ही स्टेशन पर रूकी कि स्टाफ द्वारा विभिन्न डब्बों में जाकर शराब आदि के लिए जांच शुरू कर दी गई। तभी कपड़े का एक विशाल बंडल खानाबदोश लगने वाले दो व्यक्तियों के पास दिखाई दिया।
बंडल को खोल कर दिखाने के नाम पर दोनों को आनाकानी करते देख पुलिस का शक गहरा गया और सामान समेत उन्हें ट्रेन से नीचे उतार लिया गया। जांच के दौरान अंदर से कोरैक्स कफ सिरप की शीशियां निकलनी शुरू हो गई। कुल मिलाकर 605 शीशी बरामद की गई।
आरोपियों की पहचान यूपी के सुलतानपुर निवासी गुड्डू कुमार और विक्रम कुमार के रूप में की गई।