सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस और ड्रग विभाग में नगर के किशनपुर स्थित मेडिकल मार्केट से छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद किया है। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल खिलाड़ी और अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए किया जाता था।

जानकारी अनुसार मेडिकल स्टोर से 18 से अधिक प्रकार के इंजेक्शन बरामद हुए हैं। जिन्हें इस्तेमाल करते हुए युवाओं की शारीरिक क्षमता को बढ़ाने का काम किया जाता था। छापेमारी की टीम में औषधि निरीक्षक संदीप कुमार भी मौजूद थे।

एसपी यादव ने बताया कि छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से 18 प्रकार की दवाएं बरामद हुई है। उन्होंने इसकी शिकायत खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना से की थी, मौके से 200 से अधिक इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।