प्रयागराज (उप्र)। पुलिस ने शहर के अटाला क्षेत्र में साढ़े छह लाख रुपए कीमत की अवैध कफ सिरप से भरा एक ट्रक बरामद किया है। आरोपी फैज खान को गिरफ्तार कर सिरप से लदे ट्रक को सीज कर दिया गया है। दवा अतरसुइया से मध्य प्रदेश में रीवा भेजी जा रही थी। ऐसे में यहां अवैध फैक्ट्री के संचालित होने की भी आशंका है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध सिरप की सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने अटाला चौराहे पर दबिश देकर दवा समेत ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में मौजूद फैज खान नामक व्यक्ति इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। उसके पास कोई कागजात भी नहीं थे। इसके बाद पुलिस की सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए।
फैज ने बताया कि वह अतरसुइया से दवा को रीवा ले जा रहा था। उसने कई अन्य राज भी खोले। फैज के इस बयान तथा इतनी बड़ी मात्रा में सिरप पकड़े जाने के बाद शहर में बड़े स्तर पर दवा के अवैध कारोबार की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस देर रात तक फैज से पूछताछ करती रही। उससे मिली जानकारी के अनुसार आशंका वाले हर स्थान पर दबिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर गोविंद का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दवा के अवैध कारोबार समेत कई अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ट्रक में पकड़ी गई सिरप के नकली होने की आशंका जताई जा रही है। औषधि प्रशासन के अफसरों का कहना था कि सिरप पर एक कंपनी का लेबल जरूर लगा था लेकिन उसके नकली होने की आशंका है। ड्रग इंस्पेक्टर गोविंद ने बताया कि सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।