नई दिल्ली: अब आपकी त्वचा सालों तक सुरक्षित रह सकेगी। इसके लिए देश में पहला सरकारी टिश्यू बैंक खुल गया है। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (नोटो) के निदेशक डॉ. विमल भंडारी के अनुसार टिश्यू बैंक में स्किन को कम से कम पांच साल तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में नोटो सेंटर के अंदर ही इस टिश्यू बैंक को खोला गया है।
विशेष बात यह है कि इस टिश्यू बैंक में स्किन, बोन्स के अलावा बोन्स के लंबे टुकड़े, घुटने का पार्ट और कूल्हे के ऊपरी भाग को भी सेफ रखा जा सकेगा। अभी तक यहां कॉर्निया, हार्ट वॉल्व को रखने की ही सुविधा थी। डॉ. भंडारी ने बताया कि इस बैंक में रखी गई स्किन से बर्न के मरीजों के अलावा उन मरीजों को भी लाभ होगा, जिन्हें अलग-अलग कारणों से प्लास्टिक सर्जरी कराने की जरूरत पड़ती है। बोन्स को माइनस 80 डिग्री के तापमान पर 10 वर्ष तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। हड्डी को सुरक्षित रखने के लिए रेडिएशन की व्यवस्था की गई है। एक्सीडेंट में हड्डी टूटने और बोन ट्यूमर जैसे मरीजों को फायदा मिलेगा। डॉ. भंडारी का कहना है कि देश के छह रीजनल ऑर्गन टिश्यू एंड ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन सेंटर (मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता और गुवाहाटी) में भी टिश्यू बैंक की शुरुआत की जाएगी। डॉ. भंडारी ने बताया कि जिस अस्पताल से मृतक के अंगों और टिश्यू का रीट्रिवल किया जाएगा, वहां के अस्पताल को नोटो की ओर से अंग और टिश्यू देने में प्राथमिकता दी जाएगी।