हरियाणा के जींद जिले में पुलिस ने नकली दूध बनाने की फैक्ट्ररी पर छापा मारा। भारी मात्रा में कैमिकल मिलाकर बनाया दूध बरामद हुआ। शहर पुलिस अधीक्षक कप्तान सिंह की अगुवाई में मारे गए छापे में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। दूध के साथ मौके से कैमिकल और डालडा घी भी पकड़ा गया। बरामद सामान के सैंपल भरकर प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
शहर पुलिस ने नकली दूध बनाकर मानव स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर अंकुश लगाने की कड़ी में देर शाम इस कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया, जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी। सभी सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लिए गए। कागजी कार्रवाई पूरी कर सैंपल सील कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं। सिविल लाइन पुलिस प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के सफीदों रोड़ क्षेत्र में कैमिकल और डालडा घी के प्रयोग से नकली दूध बनाकर सप्लाई किया जाता है, जिससे बीमारियां बढ़ रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि किन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए । फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है।