फर्रुखाबाद। डाबर कंपनी के जांच अधिकारी और पुलिस टीम ने छापा मारकर नकली दवा बनाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कम्पनी के जांच अधिकारी कुमार दया शंकर को सूचना मिली कि फर्रुखाबाद जिले में डाबर इंडिया लिमिटेड की नकली औषधियां तैयार कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। सूचना पर वह फर्रुखाबाद पहुंचे और पुलिस टीम को साथ लेकर लोको रोड स्थित काव्या मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। दया शंकर के अनुसार यहां मेडिकल स्टोर और जनरल स्टोर एक साथ चलाये जा रहे हैं। छापे के दौरान डाबर कम्पनी के रैपर, स्टीकर, खाली डिब्बे भारी संख्या में बरामद हुए। यहां डाबर कम्पनी की दवाइयां नकली तैयार की जाती थीं। कम्पनी के नाम पर नकली लवण भाष्कर चूर्ण भारी मात्रा में बरामद किया गया। कंपनी के जांच अधिकारी ने बताया कि नकदी उत्पाद फर्रुखाबाद के अलावा अन्य स्थानों पर सपलाई किया जाता था। भारी संख्या में नकली दबाइयां मिलने के बाद कुछ लोग मौके से फरार हो गये। पुलिस ने फर्जी कारोबार करने वाले सुरेश चंद्र को गिरफ्तार कर दवाइयां, रैपर व अन्य सामान बरामद सीज कर दिया है। कोतवाल अजय नारायण सिंह के अनुसार नकली दवाई बनाने वाले सुरेश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।