जयपुर। हर पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए बेहतर और नामी-गिरामी कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदकर इस्तेमाल करते हैं ताकि उनका बच्चा स्वस्थ रहे और उसके स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े। मगर नाम बड़े और दर्शन छोटे की तर्ज पर कई कंपनियां बच्चों के प्रोडक्ट में हानिकारक तत्व मिलाकर बेबी शैम्पू का निर्माण करने मेें जुटी हैं। पेरेंट्स इन्हें महंगे दामों पर बाजार से खरीदकर बच्चों पर इस्तेमाल कर रहे हैं। वे इस बात से बेखबर हैं कि ऐसे प्रोडक्ट के इस्तेमाल से उनके बच्चे की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। ऐसा ही एक कारनामा मशहूर ब्रांड जॉनसन एंड जॉनसन का सामने आया है। यह कंपनी हिमाचल प्रदेश के बद्दी में बच्चों के लिए कई उत्पादों का निर्माण करती है।
इस कंपनी के बेबी शैम्पू जिसका बैच नंबर बीबी 58177 और बीबी 58204 है, में पिछले दिनों हुई जांच के दौरान हानिकारक तत्व पाए गए हैं। इस बारे में सचेत करते हुए राजस्थान राज्य के सभी ड्रग्स कंट्रोल अफसरों को ड्रग्स बुलेटिन जारी कर सचेत किया गया है। ड्रग्स कंट्रोलर द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जॉनसन बेबी शैम्पू के उपरोक्त दोनों बैच मानकों के अनुसार खरे नहीं उतरे हैं, जोकि खरीदारों के लिए नुकसानदेह हैं। अत: इस कंपनी के उक्त उत्पाद की बिक्री पर राोक लगाते हुए बाजार से इसके स्टॉक को वापस मंगाया जाए। साथ ही वे कंपनी के अन्य बैचों की भी समय-समय पर जांच करें।