कुरुक्षेत्र। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल में फरीदाबाद की तर्ज पर महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजन द्वारा 5 रुपए में छोले-पूरी और 10 रुपए में अच्छी गुणवता का खाना मुहैया करवाया जाएगा। कुरुक्षेत्र के लोगों को यह सुविधा थानेसर विधायक सुभाष सुधा के अनुरोध पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मुहैया करवाने की घोषणा की है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल रेलवे रोड स्थित निजी होटल में अग्रवाल समाज की तरफ से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व विधायक सुभाष सुधा को हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स, अग्रवाल समाज, अनाज मंडी एसोसिऐशन, एसएस जैन सभा, सेक्टर 3 व 5 अग्रवाल सभा, कुरुक्षेत्रा राईस मिल एसोसिऐशन, राईस मिल एसोसिएशन पिपली, सोलमेंट एसोसिऐशन, मुल्तान सभा, अग्रवाल वैश्य सभा, वी विद यू फांउडेशन, जेसीआई, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, रोटरी, लायंस क्लब, ज्वलैर्स एसोसिएशन सहित शहर की दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्मृति चिन्ह, पगड़ी और तलवार भेंटकर सम्मानित किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आईएएस की परीक्षा में 120वां रैंक प्राप्त करने वाले कुरुक्षेत्र की बेटी शिवानी सिंगला को सम्मानित किया और विधायक सुभाष सुधा के अनुरोध करने पर अग्रवाल समाज को 5 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही अग्रवाल समाज के अनुरोध करने पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने तिरुपति बालाजी मंदिर के सामने लाला लाजपतराय के नाम से चौक स्थापित करने की भी घोषणा की।
इस मौके पर खरैती लाल सिंगला, डा. पवन गोयल, रीटा गोयल, अजय गोयल, ज्वैल सिंगला, धीरज गुलाटी, अशोक गर्ग, मुनीष मितल, भूषण गोयल, राजीव गर्ग, डा. नरेन्द्र पाल गुप्ता, पार्षद भारत भूषण सिंगला, सतीश गर्ग, बर्फानी सेवा मंडल से सुरेश कुमार, वैभव गर्ग, संदीप सिंगला सहित अन्य गणमान्य लोग व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।