नई दिल्ली। सीरम कंपनी कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक तैयार कर रही है जिसे जल्द से जल्द लोगों को मुहैया कराया जा सकेगा। गौरतलब है कि दुनिया में लगभग 150 प्रकार की वैक्सीन पर खोज जारी है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च पर तैयार हुआ वैक्सीन भी इन्हीं में से एक है। यह वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के आखिरी दौर में है और भारत में इसे कोविशील्ड नाम से लॉन्च करने जा रही अग्रणी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के दावे के मुताबिक जल्द ही यह लोगों के लिए उपलब्ध होगी। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अलावा कंपनी नोवावैक्स की वैक्सीन का भी उत्पादन करेगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और गावी के साथ बड़ी साझेदारी हुई है।