नूंह (हरियाणा)। ऐमजॉन पर ऑनलाइन हैंड सेनेटाइजर 500 एमएल की बिक्री करने की भनक लगी तो इस उत्पाद की सच्चाई जानने के लिए औषधि प्रशासन की टीम ने उद्योग विहार फेस 4 गुरुग्राम में दबिश दी। विभाग के अनुसार सेनेटाइजर के लेबल पर अंकित फार्मूले अनुसार निर्माता के पास सेनेटाइजर निर्माण करने का एलोपैथिक लाइसेंस होना चाहिए परन्तु विभाग के रिकॉर्ड में ऐसा कोई लाइसेंस नहीं था। मौकेपर पहुंची टीम पे पाया कि 80 बोतल 500 एमएल की तैयार माल के रूप में पड़ी थी। लेबल पर अंकित विवरण अनुसार यह एलोपैथी दवा होनी चाहिए परन्तु निर्माण अनुमति न होने के कारण विभागीय कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मौके पर मौजूद सीनियर ड्रग्स कन्ट्रोल ऑफिसर रिपन मेहता ,गुरचरण सिंह, डीसीओ दिनेश राणा, अमनदीप ने जहां अवैध कारोबारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की, वहीं ऑनलाइन व्यापारी ऐमजॉन सहित सभी अन्य पोर्टल को सचते किया है कि वे विक्रेताओं को इस प्रकार के अवैध कारोबार के कारण स्वयं को कानूनी शिकंजे से बचाएं।