हल्द्वानी। पुलिस ने स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को नशीली दवाइयां मुहैया कराने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पुलिस ने रुटीन चेकिंग के दौरान पुलिस को रुटीन चेकिंग के दौरान स्कूटर से जा रहे एक युवक चेतन के पास नशीली दवाएं मिली। नशे की कुल 25 हजार गोलियां और 14 हजार से ज्यादा इंजेक्शन बरामद हुए। वह इनकी खरीद-बिक्री के कोई कागज नहीं दिखा पाया। जांच करने पर पता चला कि बरामद दवाएं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार देवलचौड़ निवासी चेतन मदान पहले दवा की दुकान में काम करता था। यहीं से उसे इन दवाओं के बारे में पता लगा। नौकरी छोडऩे के बाद चेतन नशे की लत में डूबे स्टूडेंट्स को नशीली दवाएं और इंजेक्शन बेचने लगा। चेतन ने पुलिस को बताया कि वह इन नशीली दवाओं और इंजेक्शन की सप्लाई बिड़ला स्कूल, आम्रपाली इंस्टीट्यूट, ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट और दुर्गा सिटी और कपिल कांप्लेक्स में कोचिंग सेंटर्स के स्टूडेंट्स के बीच करता था।