UPUMS Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स की नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। उत्तर प्रदेश आयुर्विंज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS Recruitment 2023) में स्टाफ नर्स के 220 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए आज यानि की 20 फरवरी 2023 को आखिरी तारीख है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वो विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, upums.ac.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
UPUMS Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आयुर्विंज्ञान विश्वविद्यालय में 2,360 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। बता दें कि विश्वविद्यालय के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्गों के साथ-साथ अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2360 रुपये है। जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1416 रुपये ही है।
अदार पूनावाला ने कहा SII महामारी से लड़ने के लिए COI की करेगा स्थापना
https://medicarenews.in/news/35690
शैक्षिक योग्यता
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूपीयूएमएस द्वारा जारी स्टाफ नर्स भर्ती अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) या बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए। बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट) या पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को भारतीय नर्सिंग परिषद या उत्तर प्रदेश राज्य नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट यूपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दी जायेगी।
वेतनमान
इटावा के द्वारा पे-मैट्रिक्स लेवल-07 (रु.44,900 – 1,42,400) प्रतिमाह है।
आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, upums.ac.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।