लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्य का पहला और देश का छठा स्पोट्र्स मेडिसिन विभाग केजीएमयू में बनाया जाएगा। इसमें जल्द ही एमडी और डिप्लोमा कोर्स भी शुरू होंगे। स्पोट्र्स मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार इस विभाग के लिए 12.5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देगी। इस बजट से स्पोट्र्स मेडिसिन विभाग की स्थापना और इसे पांच साल तक चलाने के लिए बजट मिलेगा।

डॉ. आशीष ने बताया कि यहां चोटिल खिलाडिय़ों के बेहतर इलाज के लिए युवा एवं खेलकूद मंत्रालय की मदद से शताब्दी अस्पताल फेज-2 में स्पोट्र्स इंजरी विंग खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाना बड़ी चुनौती है। देश में गिने-चुने स्पोट्र्स मेडिसिन सेंटर हंै। स्पोट्र्स मेडिसिन विभाग में डॉक्टरों व फिजियोथेरेपिस्ट के लिए डिग्री व डिप्लोमा कोर्स चलाया जाएगा। इसके लिए यहां एमडी की दो और डिप्लोमा कोर्स के लिए तीन सीटें तय की गई हैं। कोशिश है कि ये कोर्स अगले सत्र से शुरू कर दिए जाएं।