प्रयागराज के खुल्दाबाद पुलिस नकली दवा का धंधा करने वाले सरगना अनुपम गोस्वामी की तलाश में जुटी है। रविवार को फतेहपुर के साथ ही अतरसुइया और धूमनगंज में भी दबिश दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। धंधे से जुड़े कुछ और नाम पुलिस के संज्ञान में आए हैं, लेकिन उन पर हाथ डालने से पहले पुलिस उनकी गतिविधियों को खंगाल रही है। इसमें फतेहपुर जनपद के खागा थानांतर्गत अजुवा निवासी अनुपम गोस्वामी का नाम सामने आया था। पता चला कि वह इस काले धंधा का सरगना है। उसके साथ कई और लोग भी इसमें शामिल हैं।

उप्र के साथ ही मप्र में भी नकली दवाओं की सप्लाई की जाती थी। पुलिस की एक टीम अनुपम की गिरफ्तारी को लेकर दो दिन से फतेहपुर में डेरा डाले हुए है। रविवार को अतरसुइया और धूमनगंज क्षेत्र में भी पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी। यहां अनुपम के कुछ रिश्तेदार और करीबी रहते हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस को कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिली है कि वे इस धंधे में सरगना के साथ शामिल थे। खुल्दाबाद पुलिस ने बुधवार को अटाला के पास से एक चार पहिया मालवाहक में लदी नकली दवाओं की खेप को पकड़ा था। बाद में चालक फैज खान निवासी शाहगंज की निशानदेही पर अतरसुइया स्थित गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में इंजेक्शन और रैपर बरामद किए थे। हालांकि इनके खिलाफ अभी पुलिस के पास कोई पुख्ता सुबूत नहीं है, जिस कारण इन पर हाथ डालने से वह कतरा रही है। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद विनीत सिंह का कहना है कि मुख्य सरगना अनुपम गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे रैकेट के बारे में पता चलेगा। उसकी तलाश में टीमें लगी हैं।