भिवानी। फार्मासिस्ट वर्ग ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आश्वासन के बाद 4600 पे ग्रेड की मांग को लेकर पिछले नौ दिनों से चल रहा आंदोलन समाप्त कर दिया है। एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा के राज्य प्रेस सचिव एवं जिला प्रधान अनिल झांवरी ने बताया कि एसोसिएशन का राज्य प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिला था। राज्य प्रतिनिधिमंडल से स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता की परेशानी को देखते हुए आंदोलन को वापस लेें और फार्मासिस्ट की मांग पूरी करवाना अब उनका काम है। राज्य प्रतिनिधिमंडल ने अनिल विज की अपील व विश्वास पर फार्मासिस्ट ने आंदोलन वापस लेने का निर्णय लिया है। साथ ही बुधवार को नारनौंद में होने वाले प्रदर्शन को भी रद्द कर दिया है। अनिल झांवरी ने एसोसिएशन की तरफ से जनता से हड़ताल के दौरान हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और आंदोलन में साथ देने वाले सामाजिक व कर्मचारी संगठनों के सहयोग आभार जताया।