नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को फार्मा कंपनियों से आग्रह किया कि वे आत्मनिर्भर भारत के तहत जल्द ही पेटेंट मुक्त होने जा रही दवाओं के घरेलू विनिर्माण पर विचार करें और देश में जेनेरिक दवाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में काम करें। वह सीआईआई वार्षिक बैठक 2021 में सभी के लिए किफायती एवं सुगम स्वास्थ्य सुनिश्चित करने सबंधी विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने फार्मा कंपनियों से आग्रह किया कि वे पेटेंट मुक्त होने जा रही दवाओं के घरेलू विनिर्माण पर विचार करें और सरकार द्वारा घोषित पीएलआई योजना इस कवायद में घरेलू उद्योग की मदद करेगी। मंत्री ने कहा कि फार्मा कंपनी देश में जेनेरिक दवाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में काम करें।

डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे मेडिकेयर.इन की टीम ने एडिट नहीं किया है।