चंबा। स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर बिना लाइसेंस के संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर दवा स्टोर संचालिका दुकान बंद कर भाग गई थी। दवा निरीक्षण टीम ने दुकानदार का पता किया और फोन कर उसे मौके पर बुलाया। दवाई बेचने के लिए ड्रग लाइसेंस दिखाने को कहा तो वह इसे नहीं दिखा पाई। इसके चलते टीम ने दवा दुकान को सील कर दिया।
पंचायत प्रतिनिधि नहीं कर रहे सहयोग
दवा निरीक्षक ने पंचायत प्रतिनिधियों की तरफ से सहयोग न करने पर उपायुक्त को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया कि पंचायत में जब भी वह कार्रवाई करने के लिए जाते हैं तो उन्हें संपूर्ण सहयोग नहीं मिल पाता। पंचायत प्रतिनिधियों को सहयोग करने के आदेश दिए जाएं।
मेडिकल स्टोर संचालक से मांगा स्पष्टीकरण
स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि चुराह विधानसभा में बिना लाइसेंस चल रही दवा की दुकान को सील किया है। साथ ही दुकान संचालक से स्पष्टीकरण मांगा है।