अलीगढ़। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर छापेमारी कर उसे सील कर दिया है। यह कार्रवाई जयगंज सराय भूखी में बीयूएमएस डॉ. आयशा खान उर्फ गुड्डी के हॉस्पिटल में नियम विरुद्ध महिलाओं के प्रसव करने पर की गई। आईजीआरएस पोर्टल पर इस संबंध में शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल में दबिश देकर उसे सील कर दिया। इस मौके पर पुलिस टीम भी मौजूद रही।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार डॉ. आयशा खान का रईशखान मैटरनिटी होम सराय भूखी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के यहां रजिस्टर्ड है। केवल बीयूएमएस पद्धति से ही इलाज की छूट के बावजूद यहां महिलाओं को भर्ती कर प्रसव करवाया जा रहा था। हॉस्पिटल में लंबे समय से तीन-चार बेड डालकर यह काम किया जा रहा था। इसे क्षेत्र में गुड्डी हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है। इस संबंध में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत हुई थी।

जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री, नायब तहसीलदार व सासनी गेट पुलिस के साथ पहुंचे और मौके पर प्रसव प्रक्रिया को होते पाया गया। शिकायत सही मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया। बता दें कि शिकायत पर दो माह पहले भी टीम ने यहां दबिश दी थी। तब विरोध के चलते टीम बिना कार्रवाई के लौट गई थी।