जीएसटी को लेकर चमकौर साहिब में सुरदर्शन चौधरी की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न
रूपनगर (पंजाब)। कैमिस्ट एसोसिएशन चमकौर साहिब, डिस्ट्रिक रूपनगर की एक जनरल बॉडी मीटिंग गत दिवस आयोजित की गई। कैमिस्ट एसोसिएशन चमकौर साहिब जिला रूपनगर द्वारा एक जीएसटी को लेकर एक मीटिंग की गई जिसमें एसोसिएशन जीएसटी, शैड्यूल एच 1 ड्रग, तथा अन्य मुद्दों पर उपस्थिति दवा विक्रेताओं को जानकारी दी। इस अवसर पर रोपड़ डिस्ट्रिक कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन चौधरी की अध्यक्षता में चमकौर साहिब कैमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव भी करवाए गए। चुनाव में सरदार अरविंदर सिंह चमकौर साहिब एसोसिएशन के अध्यक्ष, लखवीर सिंह महासचिव तथा जिम्मी कोषाध्यक्ष बन गए। इस अवसर पर रोपड़ डिस्ट्रिक कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन चौधरी, महासचिव जगदीश जज्गी, रोपड़ यूनिट के अध्यक्ष संजय मल्होत्रा, बी एल वर्मा, जी एस कोहली व कार्यकारी सदस्य मौजूद थे।