पटना। राज्य कोडीन नियंत्रण और नारकोटिक्स विभाग ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हरियाणा ट्रांसपोर्ट में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टीम ने यहां से पांच हजार बोतल कोडीन युक्त सीरप बरामद की। इनके बिल से टीम को पता चला कि गोरखपुर के इंदु फार्मा ने यह कोडीन युक्त सीरप सहरसा के एसबी फार्मा को भेजा है। ड्रग इंस्पेक्टर संदीप शाह के मुताबिक ट्रांसपोर्टर के पास बिल्टी है। इसलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती, लेकिन भेजने वाले और मंगाने वाले पर नियम के तहत कार्रवाई होगी। जब्त पांच हजार बोतल कोडीन युक्त सीरप की कीमत 5.74 लाख रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि बिहार में नशाबंदी है। इसलिए इस सीरप को एक हजार बोतल से अधिक नहीं मंगाया जा सकता है।