पंचकुला – बृजेंद्र मल्होत्रा

हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने फार्मेसिस्टों के नवीकरण की फीस को एक जनवरी 2016 से 500/-प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 1000/- प्रतिवर्ष कर दुगना कर दिया। अब जिन फार्मासिस्टों के प्रमाण की वैद्यता 31/12/2015 तक है और यदि वे किसी भी कारणवश 31/12/2015 तक नवीकरण हेतु आवेदन काउंसिल कार्यालय तक नहीं पहुंचा पाते है तो उन्हें 1/1/2016 को पांच वर्ष के लिए 2500/-के स्थान पर 5000/- जमा करवाने होंगे।
उपरोक्त जानकारी काउंसिल कार्यालय से उपलब्ध हुई है, अत: राज्यभर के फार्मासिस्टों को जिनके प्रमाण पत्र की वैद्यता 31/12/2015 तक है उन्हें समय से पहले आवेदन काउंसिल कार्यालय तक पहुंचाने ही होंगे। काउंसिल कार्यालय ने बताया कि 500/- प्रतिवर्ष से काउंसिल के खर्चे पूरे नहीं हो रहे।