चंडीगढ़। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) हरियाणा ने आठ चिकित्सा अधिकारियों को खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) नियुक्त किया है। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा के अनुसार डा. अरविंदर जीत सिंह को हिसार का प्रभार सौंपा गया है। इनके पास सिरसा जिले का भी अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। वहीं, डा. गौरव शर्मा को पंचकुला का एफएसओ नियुक्त किया गया है। इनके पास अंबाला का भी चार्ज रहेगा। इसी तरह, डा. संदीप कुमार को करनाल का एफएसओ बनाया गया है। इनके पास कुरुक्षेत्र का भी चार्ज रहेगा। गुरुग्राम के एफएसओ के रूप में डा. दीपक चौधरी की नियुक्ति हुई है। इनके पास मेवात का भी अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। इनके अलावा, कैथल जिले का एफएसओ डा. राजीव कुमार को बनाया गया है। ये जींद का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। डा. भंवर सिंह को चरखी दादरी का जिम्मा मिला है। इनके पास नारनौल का भी अतिरिक्त चार्ज रहेगा। इसी तरह, डा. सचिन शर्मा को रेवाड़ी का एफएसओ बनाया गया है। ये झज्जर का अतिरिक्त काम भी देखेंगे। इसी तरह, पानीपत के एफएसओ श्याम लाल माहिवाल के पास सोनीपत, रोहतक के खाली पड़े एफएसओ के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा।