CM Flying Raid: पलवल में  सीएम फ्लाइंग दस्ता (CM Flying Raid) की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर सोमवार को हथीन थाना के सामने स्थित क्लीनिक पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग दस्ते की टीम ने जाकिर हुसैन निवासी पचानका को क्लीनिक पर इलाज करते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। डॉ जाकिर हुसैन डॉक्टर जाकिर हुसैन फ्लाइंग दस्ते टीम को मेडिकल शैक्षणिक डिग्री आदि कोई भी प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया। टीम ने जाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने जाकिर हुसैन  को गिरफ्तार कर  हथीन सिटी पुलिस चौकी को सौंप दिया।

मौके से भारी मात्रा में दवाइयां और उपकरण बरामद (CM Flying Raid)

फ्लाइंग दस्ते के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शिव कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी कि मौके से भारी मात्रा में कई प्रकार की दवाइयां एवं उपकरण भी बरामद हुए। हथीन सिटी चौकी पुलिस के जांच अधिकारी राजेन्द्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल अफसर अक्षय जैन की लिखित शिकायत पर आरोपी जाकिर हुसैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।

इस मामले पर हथीन सिटी पुलिस के जांच अधिकारी राजेन्द्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल अफसर अक्षय जैन की लिखित शिकायत पर आरोपी जाकिर हुसैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। पकड़े गए जाकिर हुसैन से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कैमरुन में कफ सिरप पीने से 12 बच्चों की मौत

साल 2017 में भी जाकिर हुसैन के इस क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की थी। उस वक्त भी जाकिर हुसैन वैध दस्तावेज नहीं दे पाया था।

इस छापेमारी को सीएम फ्लाइंग दस्ते के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शिव कुमार, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी अक्षय जैन और शिव कुमार के द्वारा की गई।

ये भी पढ़ें- खाद्य उत्पादक पशुओं में प्रतिबंधित एंटीबायोटिक दवाओं की उपस्थिति पर DCC में हितधारक परामर्श करें